-प्रेस विज्ञप्ति
श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
स्थान: श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय, गोबरा नवापारा
भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् प्राचार्य श्रीमती मधुरानी शुक्ला के नेतृत्व में उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण की। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने तथा समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉ. मधुरानी शुक्ला ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और संगठन क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो योगदान दिया, वह अद्वितीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से देश की एकता और अखंडता के प्रति सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति रही।